नयानगर (बरकाकाना) : रिवर व्यू क्लब नयानगर में आयोजित 23 वें द्विवार्षिक सीसीएल सीकेएस के सम्मेलन का समापन हुआ. इस दौरान केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया.
बतौर चुनाव प्रभारी भामसं झारखंड प्रदेश महामंत्री पारसनाथ ओझा, अखिल भारतीय खदान मजदूर सभा के महामंत्री प्रदीप कुमार दत्त व संयुक्त मंत्री सह जेबीबीसीआइ सदस्य वाइएन सिंह ने विचार मंथन के बाद सर्वसम्मति से कमेटी की घोषणा की.
इसमें अध्यक्ष अनूप कुमार दराद (पिपरवार), कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार (कथारा), उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार धर (बरकाकाना), दिलीप कुमार सिंह, प्रकाश सिन्हा (बरका-सयाल), राजीव रंजन सिंह, जगरनाथ भगत, महामंत्री ओपी सिंह (अरगड्डा), संयुक्त महामंत्री मधुसुधन वर्मा (बरकाकाना), मंत्री राजकुमार उपाध्याय, जेपी झा, मो इसलाम, शक्ति मंडल, आर इग्निस, कोषाध्यक्ष विनय कुमार मंडल (बरकाकाना), सहायक कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यालय मंत्री मनोज कुमार पांडेय (बरकाकाना), संगठन मंत्री रामविनय त्रिपाठी (बरका-सयाल), मुखराम महतो, शकील आलम, कार्यसमिति सदस्य संत सिंह, मैनेजर सिंह, रवींद्र मिश्र, किरण कुमारी, रामबचन यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य अरूण कुमार सिंह, एसएन सिंह, एसएन शर्मा, सुधीर कुमार कर्ण शामिल हैं. दूसरी ओर, नयी केंद्रीय कमेटी की बैठक 28 फरवरी को नयानगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में रखी गयी है.