दुर्गापुर:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ‘चाय पे चरचा’ कार्यक्रम की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनावों से पहले चाय की दुकानों पर बैठने में विश्वास नहीं करती.
ममता ने कहा, चाय दिखा कर भाजपा के लिए वोट मांगा जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भाजपा, कांग्रेस एवं माकपा के खिलाफ है. इसे ध्यान में रखिये. हमने कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था.