9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैदास जयंती पर कहीं जुलूस, तो कहीं मूर्ति स्थापना

गया: शहर में बड़की डेल्हा-विजय बिगहा स्थित महादेव स्थान के परिसर में शुक्रवार को रैदास जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा कुमारी ने किया. इसके पहले बैंड बाजे के साथ संत शिरोमणि गुरु रैदास की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाली गयी. महादेव स्थान से निकाला […]

गया: शहर में बड़की डेल्हा-विजय बिगहा स्थित महादेव स्थान के परिसर में शुक्रवार को रैदास जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा कुमारी ने किया. इसके पहले बैंड बाजे के साथ संत शिरोमणि गुरु रैदास की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाली गयी.

महादेव स्थान से निकाला जुलूस डेल्हा, धनिया बगीचा, साहेब नगर, खरखुरा, रेलवे कॉलोनी, छोटकी डेल्हा, बस स्टैंड-डेल्हा, परैया रोड सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया. इस समारोह में नगर निगम के आयुक्त राम विलास पासवान भी शरीक हुए. इस मौके पर चंद्रदीप राम, राजकुमार बौद्ध, नंद किशोर राम, जगदीश बौद्ध सहित अन्य ने गुरु रैदास के जीवन के बारे में बताया व उनके विचारों को अपनाने की अपील की.

इस अवसर पर सिकंदर दास, मोती दास, हरदेव दास, राकेश कुमार राम, राजेश कुमार, अनंत कुमार, दिलीप दास, धर्मेद्र कुमार, कृष्ण दास, राजू दास, सुरेंद्र कुमार, सुनील राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर, संत शिरोमणि रैदास की जयंती शहर के कई स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर मनायी गयी. राजेंद्र आश्रम-महावीर स्थान रोड में महावीर स्थान मोड़ के पास रविदास समाज के लोगों ने पंडाल बना कर व संत रैदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. डेल्हा में संत रैदास की जयंती पर मूर्ति की स्थापना की गयी. उधर, विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शुक्रवार को रविदास जयंती मनायी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पवित्र मानसिकता से ही पवित्र कार्य संपन्न होते हैं. लेकिन, आज के युवा मार्ग से भटक गये हैं. इन्हें सही रास्ता दिखाया जायेगा. इस कार्यक्रम में मणिलाल बारिक, प्रकाश कुमार गुप्ता, राम कुमार बारिक, राहुल कुमार, सीमा सिन्हा, सोनू कुमार, अशोक पासवान समेत कई अन्य शामिल थे.

मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, शहरी व ग्रामीण इलाकों में संत शिरोमणि रैदास की जयंती के मौके पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भुसुंडा मुहल्ले में मां सरस्वती युवा क्लब द्वारा, बाबा खिरू रविदास धर्मशाला मानपुर व सनौत पंचायत बरेव गांव के रविदास टोले में रैदास की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उनके आदर्श व कर्तव्य को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया. समारोह में बबलू दास श्रवण कुमार गौतम कुमार, दिलीप कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार दास ने भी बाबा रैदास के कर्म व कर्तव्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ संत शिरोमणि रैदास की जयंती बांकेबाजार स्थित रैदास आश्रम में शुक्रवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी शिवशंकर प्रसाद ने झंडोत्ताेलन कर किया. इस अवसर पर आश्रम में मूर्ति की स्थापना की गयी. जहां लोगों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

आश्रम से विशाल शोभा यात्र निकाली गयी जो मुख्य सड़क होते हुए बांकेधाम तक गयी और पुन: आश्रम लौट गयी. शोभा यात्र में शिव नंदन सिंह विक्रम, राजेंद्र पासवान, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, अलखदेव यादव, रामदेनी प्रसाद मेनन, अजरुन दास, भूपेंद्र दास, रामेश्वर दास, केशव दास, भोला दास, रामचरित्र दास आदि लोग शामिल थे. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. खिजरसराय/मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड की सरबदहा बाजार में रैदास की जयंती मनायी गई. इस मौके पर भाजपा के ‘एक नोट एक वोट’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. जयंती के अवसर पर दर्जनों लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की गयी.दूसरी ओर मोहड़ा प्रखंड के सेवतर बाजार के शिव मंदिर के प्रांगण में भाजपा के ‘एक नोट एक वोट’ कार्यक्रम प्रारंभ किया. इस मौके पर घनश्याम दास, विनोद चंद्र मिश्र, अजय कुमार, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, विनोद सिंह, राजा बाबू, नगीना सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें