19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंधार विमान अपहरण पर फिल्म बनाने के मूड में विशाल

शेक्सपियर के नाटकों पर कई फिल्में बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज अब असल घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. खबर है कि वह 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘विशाल काफी लंबे समय से इस घटना पर फिल्म बनाने पर […]

शेक्सपियर के नाटकों पर कई फिल्में बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज अब असल घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. खबर है कि वह 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं.

एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘विशाल काफी लंबे समय से इस घटना पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है. फिलहाल वह अपनी नई फिल्म ‘हैदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद ही वह दूसरी फिल्म पर काम शुरू करेंगे.’ हैदर शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित है. उनकी फिल्म ‘मकबूल’ और ‘ओंकारा’ की कहानी भी शेक्सपियर के उपन्यास क्रमश: मैकबेथ और ओथेलो पर आधारित थी.

विशाल कंधार कांड पर आधारित अपनी फिल्म को हॉलीवुड निर्देशक बेन एफलेक की ऑस्कर विजेता फिल्म "आर्गो" की शैली में फिल्माना चाहते हैं. 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया.

अपहरणकर्ता विमान को कंधार ले गए. बंधकों को रिहा करने के बदले उन्होंने भारत की जेलों में बेद तीन कुख्यात आतंकी मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक अहमद जारगार को छोड़ने की मांग रखी. एक हफ्ते तक चली बातचीत के बाद आखिर भारत सरकार को झुकना पड़ा और उनकती मांग स्वीकार कर ली गई. विमान में उस समय 176 यात्री सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें