खगड़िया:शुक्रवार को जिले में अचानक हुई बारिश के वजह से जहां बेलेंटाइन मनाने वालों के मंसुबों पर पानी फिर गया वहीं कंपकपी बढ़ जाने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. रोज निखरी हुई धूप लोगों को अभी गरमी का एहसास करा ही रही थी कि बीच में अचानक बारिश हो गयी. देर रात तक रतजगा कर वेलेंटाइन की तैयारी करने वाले युवाओं के हर सोच पर पानी फिर गया. हां देर शाम शहर में फुलों की बिक्री जरूर बढ़ गयी. लेकिन सुबह से लेकर शाम तक शहर मे सन्नाटा ही पसरा रहा. जबकि बारिश के वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे.
किसानों ने बताया कि यह बारिश उनके फसलों के लिए फायदेमंद तो है ही साथ-साथ आम और लीची के फसल भी इस बारिश से अच्छे होने की संभावना है. लोगों ने बताया कि अचानक कंपकपी बढ़ जाने के कारण अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है. नगर परिषद को ऐसे मौसम को देखते ही शहर में अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. इधर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि अलाव के बाबत आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. विशेष कर व्यस्त चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है.