21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बढ़ी ठंड

कटिहार: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का असर शुक्रवार को कटिहार में भी देखने को मिला. सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आयी है. पूरे दिन लोग ठंड से परेशान रहे. दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से […]

कटिहार: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का असर शुक्रवार को कटिहार में भी देखने को मिला. सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आयी है. पूरे दिन लोग ठंड से परेशान रहे. दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से लोगों को ठंड ने काफी परेशान किया. ऊपर से रह-रहकर हो रही बारिश से लोग अपने घरों में दुबके नजर आये. हालांकि इस बारिश से गेहूं, मक्का आदि फसलों को फायदा ही होगा. किसान वर्ग बारिश होने से खुश है.

नहीं दिखी चहल-पहल

बारिश होने से बढ़ी ठंड का असर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी पड़ा. ठंड व बारिश की वजह से सरकारी कार्यालयों में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. समाहरणालय, विकास भवन, एसडीओ ऑफिस, सदर प्रखंड सहित अन्य कार्यालयों में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे.

सड़कों पर कम दिखे लोग

बारिश के बीच ठंड बढ़ने की वजह से लोगों की आवाजाही सड़कों पर कम दिखी. बारिश से बचने के लिए लोग अपने घरों में रहे.

बच्चों को हुई परेशानी

स्कूली बच्चे सुबह में यह सोच कर स्कूल चले गये कि अभी ठंड है, लेकिन धूप खिलने के बाद ठंड में कमी आ जायेगी. लेकिन ज्यों-ज्यों समय आगे बढ़ा बारिश तेज हुई और उसके साथ ठंड भी बढ़ गयी. इसकी वजह से बच्चों को अपने स्कूल से वापस घर लौटने में परेशानी हुई.

बारिश से गरीब परेशान

फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीब की परेशानी बारिश ने बढ़ा दी है. दरअसल उनके पास न रहने के लिए बेहतर घर है न ही ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े. इसकी वजह से उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें