औरंगाबाद (नगर):पिछले चार दिनों से शिक्षकेतर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से इंटर के परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला. इससे आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को एनएच दो को हसौली मोड़ के पास जाम कर दिया. परीक्षार्थियों ने करीब दो घंटे एनएच को जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्र राहुल कुमार, सोनू कुमार, विवेक कुमार, विशाल कुमार, रोशन कुमार, प्रियरंजन कु मार का कहना था कि सरकार ने 15 फरवरी से इंटर की परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा की है.
परीक्षा शुरू होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन कॉलेज द्वारा एडमिट कार्ड नहीं बांटा गया है. इस स्थिति में हम सभी परीक्षार्थी कैसे परीक्षा देंगे. पिछले चार दिनों से एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कॉलेज बंद है. इस परिस्थिति में हम लोगों के पास आंदोलन करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. इसके कारण हमलोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने को विवश हैं. इधर, परीक्षार्थियों के सड़क जाम का समर्थन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआइ के नेताओं ने किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता दीपक कुमार, शशि कुमार, राहुल कुमार व एनएसयूआइ के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, गौरव कुमार आदि ने कहा कि परीक्षार्थियों आंदोलन जायज है. परीक्षार्थियों द्वारा किये गये सड़क जाम से यात्री काफी हलकान रहे. दर्जनों पर्यटक बसें भी जाम में फंसी रही.