सहरसा: 15 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर की परीक्षा में जिले भर के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के 12 हजार से अधिक छात्र-छात्रएं शरीक होंगे. जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त व भयमुक्त वातावरण में परीक्षा को संचालित किये जाने को लेकर जिला मुख्यालय में 11 विभिन्न महाविद्यालय व स्कूलों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.
साथ ही परीक्षा संचालन को लेकर सभी मुक्कमल तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट की तैनाती को अंतिम रूप दे दिया गया है.
डीएम शशिभूषण कुमार ने कहा कि परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वही पुलिस व मजिस्ट्रेट द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की पेट्रोलिंग की जायेगी.