रांची-ओरमांझी: पटना सीरियल बलास्ट के मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के संदिग्ध मुजीबुल अंसारी के घर की गुरुवार को कुर्की-जब्ती की गयी. गुरुवार को दिन के 11 बजे नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ओरमांझी पहुंची.
उसके बाद पुलिस की मदद से कार्रवाई की. इस दौरान उसके घर से दरवाजा चौखट व बर्तन सहित 24 समानों को जब्त कर ओरमांझी थाना ले जाया गया. जब्त सामान की सूची मुजीबुल के पिता जाबीर अंसारी ने रिसीव किया. मुजीबुल के पिता ने एनआइए को हर संभव मदद करने की बात कही.
ज्ञात हो की पटना बलास्ट के आरोपी मुजीबुल अंसारी के इरम लॉज स्थित कमरे से चार नवंबर को रांची पुलिस ने एनआइए के निर्देश पर नौ बम बरामद किये थे. लॉज में इंडियन मुजाहिद्दीन के हैदर व मुजीबुल के रहने के सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों आरोपी फरार हैं. कुर्की जब्ती में एनआइए दिल्ली टीम के दारोगा अशोक कुमार, रोहित कु मार, विनोद कुमार, ओरमांझी थाना प्रभारी आरएस पटेल व पुलिस बल के जवान शामिल थे. एनआइए की टीम ने गत 10 जनवरी को चकला,ओरमांझी स्थित मुजीबुल के घर पर इश्तेहार चिपकाया था.
नुमान व तौफिक के घर की हो चुकी है कुर्की
पटना बलास्ट से जुड़े आइएम के आतंकी नुमान और तौफिक के घर की 13 जनवरी को एनआइए लखनऊ की टीम ने रांची में पहली बार कुर्की-जब्ती की थी.
इरम लॉज मामला : एक नजर में
04 नवंबर 2013: इरम लॉज में छापा, नौ बम, टाइमर, डेटोनेटर, जिलेटीन व आतंकी साहित्य जब्त.
13 दिसंबर 2013 : आइएम के आतंकी नुमान व तौफिक के सीठियो स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.
10 जनवरी 2014: मुजीबुल के चकला,ओरमांझी स्थित घर पर एनआइए ने इश्तेहार चिपकाया.
13 जनवरी 2014: तौफिक व नुमान के घर कुर्की.
15 जनवरी 2014: एनआइए लखनऊ की टीम पहुंची हिंदपीढ़ी थाना. इरम लॉज से जब्त सामान की जांच.
21 जनवरी 2014: कोर्ट में सामान को लेने के लिए आवेदन.
23 जनवरी 2014: हिंदपीढ़ी थाना में जब्त डेटोनेटर व जिलेटीन को डिफ्यूज किया गया.
27 जनवरी 2014 : इरम लॉज का पूरा केस डीएसपी दीपक अंबष्ट ने एनआइए को सौंपा.
13 फरवरी 2014: मुजीबुल के घर कुर्की.