19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का

मुंबई: वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 255 अंक लुढ़क गया. दस दिन में यह बड़ी गिरावट है. सिप्ला तथा कोल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे निराशाजनक होने का असर बाजार पर पड़ा.तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 255.14 अंक या 1.25 प्रतिशत की गिरावट […]

मुंबई: वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 255 अंक लुढ़क गया. दस दिन में यह बड़ी गिरावट है. सिप्ला तथा कोल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे निराशाजनक होने का असर बाजार पर पड़ा.तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 255.14 अंक या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,193.35 अंक पर बंद हुआ. तीन फरवरी के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 304.59 अंक नीचे आया था. इससे पहले, पिछले दो सत्रों संवेदी सूचकांक 114 अंक चढ़ा था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 82.90 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरकर 6,001.10 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 5,991.10 से 6,094.40 के दायरे में रहा.

इवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मिलन बवीशी ने कहा, ‘‘कुछ प्रमुख कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम, कमजोर वैश्विक रुख..से बाजार में गिरावट आयी.’ सिपला, सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया जैसी कंपनियों के वित्तीय नतीजे कमजोर रहे हैं. इसके कारण सिपला का शेयर करीब 8 प्रतिशत नीचे आया जबकि कोल इंडिया का शेयर 3.4 प्रतिशत नीचे आया. एसबीआई का शेयर भी 2.16 प्रतिशत नीचे आया. बैंक का परिणाम कला आना है.घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता का भी बाजार पर असर पड़ा. औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 0.6 प्रतिशत गिरा पर खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में दो साल के निम्न स्तर 8.79 प्रतिशत रही. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘कमजोर औद्योगिक सूचकांक से बाजार धारणा प्रभावित हुई.’’ सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 में गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें