देवघर: सदर अस्पताल की 10 एएनएम ने एक लिपिक पर गंभीर आरोप लगाया है. उक्त लिपिक पर महिला कर्मियों ने ईल हरकत करने, गलत संबंध बनाने का दबाव डालने और डय़ूटी खत्म होने के बाद रास्ते से जबरन उठा लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
इस संबंध में 10 एएनएम ने मिल कर अस्पताल उपाध्यक्ष के माध्यम से सिविल सजर्न को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में जिक्र है कि तरह-तरह का इल्जाम लगा कर उक्त लिपिक उनलोगों को दहशत दिलाते हैं. वहीं वे हर दिन नशे में भी अस्पताल आते हैं. इससे वे लोग मानसिक तौर पर परेशान हैं, जिससे काम करने में कठिनाई हो रही है. आवेदन देने वाली सभी एएनएम ने यथाशीघ्र न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भय मुक्त होकर वे सभी काम कर सकें.
हटाये गये लिपिक करौं में प्रतिनियुक्त : सिविल सजर्न डॉक्टर दिवाकर कामत ने मामले को गंभीरता से लिया है. तत्काल सदर अस्पताल से लिपिक सोमित चक्रवर्ती को हटा कर करौं पीएचसी में प्रतिनियुक्त किया है. वहीं उनकी जगह डीआरसीएचओ के लिपिक अरुण चौधरी को प्रतिनियुक्त कर प्रभार देने का आदेश भी सीएस कार्यालय से निर्गत किया गया है.
डॉक्टर बीपी सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित : सीएस ने मामले की जांच के लिये डॉक्टर बीपी सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित किया है. उक्त टीम में डॉक्टर सुनील कुमार सिंह व डॉक्टर शंकर लाल मुमरू को भी सदस्य बनाया गया है. दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.