17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सवाल पर बजी ताली, खुश हुए दर्शक

भागलपुर: नमो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सुनने के लिए बुधवार की शाम आदमपुर चौक स्थित गीतांजलि चाय दुकान में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों की भीड़ शाम पांच बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी. सभी की जुबान पर बस मोदी चाय की ही चर्चा चल रही थी. इस बीच दो घंटे के […]

भागलपुर: नमो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सुनने के लिए बुधवार की शाम आदमपुर चौक स्थित गीतांजलि चाय दुकान में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों की भीड़ शाम पांच बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी. सभी की जुबान पर बस मोदी चाय की ही चर्चा चल रही थी. इस बीच दो घंटे के लिए स्थानीय पार्षद राकेश कुमार दुबे ने चाय की सेवा फ्री करा दी थी.

उन्होंने दुकानदार को निर्देश दिया कि दो घंटे के दौरान जो भी चाय बिकेगी उसका पैसा मैं दूंगा. शाम छह बजते ही उपस्थित लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी और टीवी स्क्रीन से नजरें चिपक गयी. शाम छह बजे मोदी अपने वैन से उतरे तो कार्यकर्ताओं ने तालियों से उनका स्वागत किया. जैसे ही मोदी ने स्वराज और सुशासन पर चर्चा शुरू की लोग उनकी बातों पर गौर करने लगे और आपस में कहने लगे कि वाह क्या दिमाग है. हर चीज को बारीकी से लोगों के सामने रख रहे हैं.

करीब सात बजे पटना का नंबर आया और वहां से गोपाल प्रसाद यादव ने मोदी को प्रणाम किया और कहा कि पूछिए सवाल पूछिए सर. इतना सुनते ही सभी दर्शक ताली बजाने लगे. टीवी स्क्रीन पर पटना का दृश्य देख-देख कर वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगा रहे थे और कह रहे थे कि चलो कोई तो मोदी को कह रहा है कि आप सवाल पूछें, बाकी जगहों से तो मोदी से ही सवाल पूछा जा रहा है. चाय दुकान की सामने स्थित नर्सिग होम में भरती मरीज व परिजन भी अपने-अपने कमरे से उत्सुकता भरी नजरों से देख रहे थे. कार्यक्रम में वरीय नेता अरुण कुमार सिंह, विजय महनसरिया, अल्तमश बिहारी, सुरेंद्र पाठक, दिनेश कुमार, मोंटी जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

चौबे ने कार्यकर्ताओं को पिलायी चाय
शाम 07:20 में पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे चाय दुकान पर आये. इस बीच चाय दुकानदार ने चौबे जी को चाय का ऑफर किया तो उन्होंने चाय हाथ में ली पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं को अपने हाथों चाय पिलाया. श्री चौबे ने अपने मोबाइल फोन से मोदी के भाषण को रेकॉर्ड भी किया. भागलपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश वर्मा, सांसद शाहनवाज के भाई सरफराज सांसद प्रवक्ता डॉ मृणाल शेखर, भाजयुमो के प्रमोद प्रभात के साथचाय का मजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें