10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

258 पुलिसकर्मियों का तबादला

गया: मगध रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और अरवल में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर रैंक व सिविल जमादार के 204 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक जिले से दूसरे जिले में किया है. गया जिले में 54 सब इंस्पेक्टर भी बदले गये. डीआइजी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के […]

गया: मगध रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और अरवल में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर रैंक व सिविल जमादार के 204 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक जिले से दूसरे जिले में किया है. गया जिले में 54 सब इंस्पेक्टर भी बदले गये.

डीआइजी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के एक पुलिस अनुमंडल में तीन वर्ष से तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) रैंक के 192 पदाधिकारी व 12 सिविल जमादारों का स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने बताया कि एसआइ रैंक में गया जिले से सात, औरंगाबाद से 39, जहानाबाद से 56, नवादा से 60 और अरवल से 30 पदाधिकारियों का, जबकि सिविल जमादार रैंक में गया जिले से सात, नवादा से तीन और औरंगाबाद से दो पदाधिकारियों का जिला स्थानांतरण किया गया है. डीआइजी ने बताया कि गया में पोस्टेड एसआइ नौशाद हुसैन, रतन लाल ठाकुर, तेज नारायण सिंह, विक्रमा चौधरी व अवधि बिहारी सिंह का स्थानांतरण औरंगाबाद किया गया है. सब इंस्पेक्टर एहतेशाम अहमद को जहानाबाद और मानमती सिन्हा को नवादा जिला में स्थानांतरित किया गया है. साथ ही, सिविल जमादार भरत चौधरी व बीरबल राय का स्थानांतरण औरंगाबाद, सिविल जमादार बालेश्वर ठाकुर, नागेश्वर प्रसाद सिंह व रामाधार प्रसाद का स्थानांतरण नवादा, सिविल जमादार श्याम लाल टुडू का स्थानांतरण जहानाबाद व मांगन पासवान का स्थानांतरण अरवल कर दिया गया है.

दूसरे जिले से गया आनेवाले पदाधिकारी
डीआइजी ने बताया कि औरंगाबाद से एसआइ रामकुमार सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह-दो, विनोद कुमार शर्मा, कन्हाई राय व रामचंद्र पंडित, जहानाबाद से एसआइ सुरेंद्र पासवान व नवादा से सीमा कुमारी की पोस्टिंग गया जिले में की गयी है. उन्होंने बताया कि नवादा से सिविल जमादार अक्षय कुमार सिंह, सीताराम प्रसाद व राम लक्ष्मण राम तथा औरंगाबाद से रामानंद दूबे व जमींदार सिंह की पोस्टिंग गया में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें