मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा को जाम से मुक्ति दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सुझाव पत्र लेकर शहर के डॉक्टर व दवा व्यवसायियों का शिष्टमंडल बुधवार को डीएम से मिलने पहुंचा. हालांकि, डीएम के बैठक में व्यस्त होने के कारण एक घंटा इंतजार के बाद शिष्टमंडल वापस लौट आया. प्रस्ताव की कॉपी डीएम कार्यालय को दे दी गयी.
जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व शिष्टमंडल ने आयुक्त से मिल कर ज्ञापन दिया था. इसमें आयुक्त के सचिव के आवासीय परिसर के खाली पड़ी जमीन को पार्किग स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गयी थी. आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि वे सुझाव को डीएम व जन प्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगे. इसके बाद डीएम से मिलने का निर्णय लिया गया था. सुधीर मेडिको के अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे लोग सुझाव पत्र के साथ भूमि व राजस्व मंत्री रमई राम से भी मिलेंगे. प्रस्ताव की सहमति मिलती है तो जूरन छपरा में आने वाले मरीजों को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा. वाहन पार्किग के कारण सड़कें अतिक्रमित भी नहीं होंगी.
यह लोग थे शिष्टमंडल में
डीएम से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त एडीएम भुवनेश्वर प्रसाद, सजर्न डॉ वीरेंद्र किशोर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीबी कुमार, दवा विक्रेता संघ के सचिव प्रभाकर कुमार व गुरु मां सेंटर सुधीर मेडिको के अजय कुमार, डॉ जेपी सिंह व समाजसेवी एचएल गुप्ता मौजूद थे.