नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के रिलायंस इंडस्टरीज के प्रमुख मुकेश अम्बानी के साथ संबंधों का खुलासा नहीं करने के लिए उनकी आलोचना की है. रिलायंस गैस मुद्दे को लेकर प्रहार करते हुए पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि जंग पहले ‘‘अंबानी’’ के साथ काम कर चुके हैं और उन्हें इन तथ्यों को वेबसाइट पर लगाना चाहिए.
उन्होंने ट्विट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट गवर्नर जंग लंदन, भारत में अम्बानी थिंक टैंक के रुप में काम कर चुके हैं. इन तथ्यों को एलजी के आधिकारिक वेबसाइट पर क्यों नहीं पोस्ट किया जा रहा है.’’ पिछले हफ्ते के बाद तीसरी बार आप ने लेफ्टिनेंट गवर्नर पर हमला किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि वह आशुतोष की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ‘‘कांग्रेस के एजेंट’’ हैं.उन्होंने कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि हमें सोच समझकर बोलना चाहिए. हमारी पार्टी के कुछ नेताओं में रोष हो सकता है लेकिन चाहे कितना भी रोष हो हमें सोच समझकर बोलना चाहिए.’’ पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने रिलायंस गैस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया.