मधुबनीः बिहार सरकार विद्युत विपत्र बकाया को लेकर उपभोक्ता एवं विभाग के बीच चल रहे खींच तान को समाप्त कर विपत्र में विलंब शुल्क माफ करने का निर्देश दिया है.विद्युत कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि नार्थ बिहार पावर कंपनी के तरफ से माफी का पत्र तो आ गया. लेकिन किस आधार पर इसे लागू किया जाय. इसका गाइड लाइन नहीं आने के कारण माफी को लेकर कोई काम चालू नहीं किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कनीय लेखा लिपिक के कमी के कारण माफी की प्रक्रिया में परेशानी
होने की संभावना है. उनका कहना था कि तीनों डिवीजन मिला कर 11 कनीय लेखा लिपिक की आवश्यकता है. लेकिन अभी सिर्फ 3 लिपिक ही है. सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बिल माफी को लेकर एक नया व्यवस्था किया जायेगा. ताकि उपभोक्ता को रुपये जमा करने में परेशानी नहीं हो.
कारीगर की मौत
मधवापुर . मधवापुर स्थित आरा मशीन से कट कर सीतामढ़ी जिले के कोरियाही निवासी राम कृपाल ठाकुर 40 की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक का बायां हाथ कट कर मशीन में ही चिपका रहा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद मृतक के परिजन के साथ घटना स्थल पर पुलिस के साथ कैंप कर रहे है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा जा रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी . वहीं दूसरी ओर मुंशी दिलीप साफी सहित अन्य फरार है.