15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता से करें चुनौतियों का सामना

साहिबगंज : शहर के टॉउन हॉल में बुधवार को आयोजित डिप्लोमा अभियंता संघ के संताल परगना पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता संघ सह पूर्व अध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ झारखंड के योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अभियंताओं को क्षेत्र में कार्य करने में काफी परेशानियों का […]

साहिबगंज : शहर के टॉउन हॉल में बुधवार को आयोजित डिप्लोमा अभियंता संघ के संताल परगना पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता संघ सह पूर्व अध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ झारखंड के योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अभियंताओं को क्षेत्र में कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि एकजुट होकर मुकाबला करना है.

उन्होंने कहा कि हर हाल में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मदद लेकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना है. यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो संघ को भी सूचना दें. जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके. संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिन्हा ने संगठन मजबूती करने की बात कही. जबकि महामंत्री विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा धारी अभियंता कमजोर ना समझें.

स्थानीय शाखा से लेकर राज्य स्तरीय तक के शाखा के लोग मदद करने के लिए तैयार है. इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय सचिव जयप्रकाश मांझी व मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान कई अभियंताओं ने क्षेत्र में किये गये कार्यो की अनुभव की जानकारी ली.

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त 4 अभियंता भोला प्रसाद, दशरथ साह, केदार प्रसाद, रामजी चौधरी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन हेमंत शर्मा ने की. कार्यक्रम में साहिबगंज, पाकुड़, बरहरवा, महेशपुर सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे शाखाओं के जनपद सचिव ने अपने-अपने शाखाओं का प्रतिवेदन समर्पित किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें