बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल
औरंगाबाद (नगर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने औरंगाबाद जिले में पिछले तीन सालों से कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों को अरवल जिला में स्थानांतरण किया है. इसमें कई थानाध्यक्ष शामिल हैं.
इसमें कुटुंबा थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, रिसियप थानाध्यक्ष शंभु कुमार, माली थानाध्यक्ष स्वराज कुमार, जम्होर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, फेसर थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार व सिमरा थानाध्यक्ष मोहम्मद सदाबुल हक शामिल हैं.
इनके अलावे दारोगा प्रभात कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, सुशांत कुमार, हरिलाल रविदास, संतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार ठाकुर, अत्वेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार-2, सुधीर कुमार, श्रीनाथ कुमार, राजीव रंजन कुमार -1, मोहम्मद शाहीद अशरफ, मुरलीधर साह, लक्ष्मी नारायण सुधांशु, मतेंद्र कुमार, दीपक कुमार साह, विकास कुमार, प्रभास कुमार, अविनाश कुमार-2, जगदीश रविदास, सुनील कुमार, रामलखन पासवान, ललन प्रसाद सिंह को अरवल जिला में स्थानांतरण किया गया है.
इन लोगों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुपालन करते हुए स्थानांतरित पदाधिकारी अविलंब नये पदस्थापन जिला में योगदान देना सुनिश्चित करे. वहीं इन लोगों के स्थान पर अरवल, नवादा व गया जिले से अधिकारियों को भेजा गया है.
इनमें अरवल से मोहम्मद तलहा, जय किशोर यादव, रामाशीष राम, पारसनाथ सिंह -2, संजय कुमार यादव, धर्मेद्र कुमार सिंह, मोहम्मद असलम अली, ब्रजेश, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, प्रमोद कुमार-1, पवन कुमार, राम स्वरूप प्रसाद, शिवशंकर कुमार, अभय शंकर सिंह, ओम प्रकाश कुमार, विजय कुमार, चंद्र किशोर द्विवेदी, मोहम्मद मोजम्मिल खां, महेंद्र पासवान, मनीष कुमार, पारसनाथ सिंह -1, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार -2, संतोष कुमार रजक, संतलाल सिंह, देबु पासवान, अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार पांडेय, जय शंकर प्रसाद सिंह शामिल हैं. इसके अलावे नवादा जिले से विंध्याचल प्रसाद, क्रांति रमण, राजेश कुमार-1, नरोत्तम चंद्र व गया जिले से नौशाद हुसैन, रतन लाल ठाकुर, तेज नारायण सिंह, विक्रमा चौधरी, अवध बिहारी सिंह को स्थानांतरित करते हुए औरंगाबाद भेजा गया है.
इनके अलावे ओबरा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गोह थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति मिल जाने के बाद गया जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है. मनोज कुमार सिंह के स्थान पर टंडवा थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष रितुराज कुमार व गोह थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के स्थान पर देव थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष पंकज कुमार को भेजा गया है. वहीं नरारी कला खूर्द के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को उपहारा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
इधर, पुलिस मुख्यालय द्वारा बड़े पैमाने पर किये गये पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद नरारी, अंबा, फेसर, टंडवा, देव, कुटुंबा, जम्होर, रिसियप, सिमरा, सलैया, माली थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इन स्थानों पर नये अधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जो अधिकारी तीन साल से ऊपर जमे हुए है उन्हें अंतर जिला ट्रांसफर किया गया है. अन्य अधिकारियों को एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल में भेजा जायेगा. बताते चले कि एक दिन पहले एसपी ने चार सर्किल इंस्पेक्टरों को भी स्थानांतरण करते हुए नये अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है.