घाघरा (गुमला) : महिला विकास मंडल चपका कलस्टर के तत्वावधान में चपका ग्राम में महिला अधिवेशन का कार्यक्रम बुधवार को किया गया. इस अवसर पर महिला अधिवेशन में चपका कलस्टर के बसंती महिला मंडल, बजरंग बली महिला मंडल, सर्वेश्वरी महिला मंडल, गायत्री महिला, सरना महिला मंडल समेत 21 महिला मंडलों अपने कार्य योजना का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.
साथ ही महिला मंडल के गठन से संबंधित अन्य जानकारियां उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बीच रखी गयी. जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने कहा कि महिला अधिवेशन महिला जागरूकता का परिचायक है. ग्रामीण क्षेत्र में महिला मंडल महिलाओं को विकास से जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी बन गयी है. जिप सदस्य बॉबी भगत ने कहा कि सरकारी विकास के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी महिला मंडल के माध्यम से बढ़ी है.
महिलाएं सशक्त समाज के निर्माण में अपनी आर्थिक आजादी के साथ सरकारी कार्यक्रम से जुड़ कर आगे बढ़ें. मानव कल्याण के सचिव अनिरूद्ध चौबे ने कहा कि ग्रामीण व पदाधिकारियों के बीच समन्वन्य की कमी आज विकास में सबसे बड़ी बाधक है. जिसे दूर कर विकास का सच्च सपना पूरा किया जा सकता है. श्री चौबे ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रचार ग्रामीण जागरूकता के लिए आवश्यक है.
मौके पर उपस्थित महिला मंडलों द्वारा नृत्य, गीत, अंधविश्वास पर आधारित नुक्कड़ नाटक, सांगठनिक एकता, महिला विकास से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुखिया लीलावती देवी, बबिता देवी, झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अविनाश अग्रवाल, श्रीकांत तिवारी, रविंद्र कुमार सिंह, हीरा भगत, प्रदान के कार्यपालक पदाधिकारी बी चंद्रशेखर राव, महिला मंडल की शीला देवी, कलावती देवी, रतियो देवी सहित अन्य उपस्थित थी.