दुमका : भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा संताल परगना महाविद्यालय में कैंप लगाकर मोबाइल द्वारा सीधे भाजपा के मिशन 272 प्लस अभियान से जोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कैंप का उद्घाटन भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ लुईस मरांडी ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि आज आइटी के जमाने में मतदाता काफी जागरूक हैं.
उन्होंने कहा कि आज लगभग 90 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जो मोबाइल का प्रयोग करते हैं. ऐसे में भजयुमो द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम से लोग आसानी से जुड़ सकेंगे. इस कैंप में लगभग 600 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर दुमका नगर के अध्यक्ष मृणाल मिश्र, युवा मोरचा दुमका जिला के महामंत्री मार्टिन किस्कू, उपाध्यक्ष चंदन झा, कोषाध्यक्ष मनोज रक्षित, आइटी सेल प्रभारी पवन राणा, ब्रांड गुप्ता, प्रतीक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.