गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में 22 दिनों से बंद विचाराधीन कैदी चंदन चौधरी (30) ने बुधवार को धारदार हथियार से काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसने गला सहित शरीर के अन्य भागों को जख्मी कर लिया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
घायल कैदी पलामू जिले के विश्रमपुर का रहनेवाला है. चंदन दहेज अधिनियम मामले में मंडल कारा में बंद है. मंगलवार को इसी मामले में उसके पिता सूर्यनाथ चौधरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. प्रभारी काराधीक्षक सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जांच का विषय है कि घटना कैसे व क्यों हुई. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.