21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में मंगाये जा रहे विस्फोटक

सासाराम (नगर) : पत्थर खनन के बहाने जिले में आज भी विस्फोटकों की खेप पहुंच रहा है, जो कभी भी जिला प्रशासन के लिए तबाही का सबब बन सकता है. एक तरफ प्रशासन ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ विस्फोट की आवाज अक्सर होती है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में खामोश है. […]

सासाराम (नगर) : पत्थर खनन के बहाने जिले में आज भी विस्फोटकों की खेप पहुंच रहा है, जो कभी भी जिला प्रशासन के लिए तबाही का सबब बन सकता है. एक तरफ प्रशासन ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ विस्फोट की आवाज अक्सर होती है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में खामोश है.

गौरतलब है कि विस्फोटक सामग्री अगर नक्सलियों के बीच पहुंच जाता है, तो बरबस किसी बड़े घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस धंधे में कई सफेदपोश सक्रिय हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने विस्फोटक की बात से अनभिज्ञता जाहिर किया जरूर है, लेकिन आखिर पत्थर तोड़ने मे आनेवाली आवाज किसकी है.

पुलिस चाहे लाख दावा कर ले, लेकिन लोगों के गले यह नहीं उतरती. चूंकि विस्फोटक जितनी बार बरामद हुआ है, उसमें अधिकांश विस्फोटक आंतकियों को आपूर्ति करने के लिए मंगवाया गया, यह बताया बताया गया है. इससे आनेवाले दिनों में किसी बड़े घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इसी डायनामाइट का प्रयोग किसी भवन को उड़ाने में नक्सली करते है. इस पर रोक नहीं लगी, तो निश्चित खमियाजा भुगतना पड़ेगा. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि सूचना मिलेगी, तो कार्रवाई होगी. अधिकारी नजर रखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें