हड़ताल के नाम रहा बुधवार
मेदिनीनगर : केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल बुधवार से शुरू हुई. डाककर्मियों के हड़ताल पर जाने से पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के डाक घरों में ताला लटक गया है. इससे काम-काज प्रभावित हुआ है. बुधवार को प्रधान डाक घर के पास अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने धरना दिया.
डाक घर में ताला बंदी की गयी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. 15 सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल पर गये डाककर्मियों ने कहा कि यह सरकार को अल्टीमेटम दिया जा रहा है. सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता गणोश मेहता व संचालन उमाशंकर शर्मा भट्ट,रमेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. महंगाई भत्ता में वृद्धि करने, वेतन पुनरीक्षण की व्यवस्था करने सहित कई मांगों को पूरा करने की अपील की गयी. इस मौके पर डाकपाल रमेश कुमार शरण, गिरिवर राम, वीरेंद्र राम, सुबल राम, गिरिवर सिंह, दारोगा सिंह, संतोष विश्वकर्मा, इंदेश्वर उपाध्याय, विश्वनाथ प्रजापति, राजमणि महतो, शत्रुघA सिंह, देवराज महतो, राकेश रोशन, अमित पांडेय, महेश ठाकुर, गुलाबचंद्र उरांव, श्रवण गुप्ता आदि मौजूद थे.