गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित घुटिया सबर बस्ती का एक बालक विष्णु सबर (12) गुजरात में बंधक बना है. इसका खुलासा उनके पिता लखन सबर और मां ने किया. विष्णु सबर घुटिया प्रावि में कक्षा पांचवीं में पढ़ता था. स्कूल के शिक्षक निर्मल भकत ने बताया कि वह छह माह पूर्व स्कूल छोड़ कर रोजगार के लिए पलायन कर गया था. उसके लौट आने के इंतजार में अब तक नाम भी नहीं काटा गया है, परंतु उसका पता नहीं.
सभी लौट आये, पर विष्णु नहीं आया : पिता
विष्णु सबर के पिता लखन सबर ने बताया कि रोजगार के लिए छह माह पूर्व इसी गांव के मंगल सबर, बुधू सबर, रोहिना सबर, रवि सबर समेत अन्य कई साथी मजदूरों के साथ विष्णु भी अपनी पढ़ाई छोड़ कर गुजरात पलायन कर गया था. उनके साथ गये सभी मजदूर तो गांव लौट आये हैं, परंतु विष्णु नहीं लौटा. इससे उनके पिता, मां समेत अन्य परिजन चिंतित हैं. लखन सबर ने बताया कि विष्णु जहां हैं, वहां से फोन करता है.
कहता है हम घर जाना चाहते हैं, परंतु यहां के लोग जाने देना नहीं चाहते. मुङो भी पता नहीं कि यहां से कैसे घर लौटेंगे. मुङो आकर ले जायें. पिता लखन सबर ने बताया कि इस बारे में हम लोग कहां और किस से फरियाद करेंगे, यह हम नहीं जानते. स्कूल के शिक्षक निर्मल भकत को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने प्रभात खबर को पूरी बात बतायी. गांव लौटे सबर युवकों ने बताया कि जहां काम कर रहे थे, वहां से गुजरात का गांधीधाम रेलवे स्टेशन कुछ दूरी पर वह है. इसके अलावा कोई सही पता नहीं बता पा रहा है.