25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकनी से उत्खनन शुरू हो

माकपा का 24 घंटे का अनशन शुरू चंदवा : सिकनी कोल परियोजना में अविलंब उत्खनन आरंभ करने समेत अन्य मांगों को लेकर माकपा द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष 24 घंटे का अनशन आरंभ हो गया. जिला सचिव अयूब खान के अलावे ललन राम, शोभन उरांव, पचु गंझू, छोटू खान, दशवा परहिया, राजकुमार भुइयां, […]

माकपा का 24 घंटे का अनशन शुरू

चंदवा : सिकनी कोल परियोजना में अविलंब उत्खनन आरंभ करने समेत अन्य मांगों को लेकर माकपा द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष 24 घंटे का अनशन आरंभ हो गया. जिला सचिव अयूब खान के अलावे ललन राम, शोभन उरांव, पचु गंझू, छोटू खान, दशवा परहिया, राजकुमार भुइयां, बिरजू भुइयां, द्वारिका ठाकुर, गणपति लोहरा, रशीद मियां, अंचल सचिव सुरेंद्र सिंह व बैजनाथ ठाकुर अनशन पर बैठे हैं. कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार गुप्ता कर रहे थे.

अनशन स्थल पर जिला सचिव श्री खान ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों की फाइल तेजी से निबटानेवाले लोग गरीबों को रोटी देनेवाली सिकनी कोलियरी का फाइल क्यों लटकाये हुए हैं?

जनता सब समझ रही है. सरकार व जिला प्रशासन सर्वहारा वर्ग को परेशान न करे. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से तत्काल कोलियरी में उत्खनन आरंभ कराने की मांग की है. अंचल सचिव रशीद मियां, ग्राम प्रधान पचु गंझू, कामता पंसस फहमीदा बीवी ने सिकनी कोलियरी को जिले की जीवन रेखा बतायी. मौके पर आरती देवी, कमल गंझू, आशा देवी, जुगनू बीवी, बिभुआ देवी व रवि गंझू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. गुरुवार को अनशन खत्म होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें