मुंबई: रुपये में आज दूसरे दिन भी तेजी रही. शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों से पहले कमजोर डालर के चलते पूंजी प्रवाह बढ़ने से रुपया12 पैसे की तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 62.10 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.
आम तौर पर फीके एवं नीरस कारोबार में रुपये में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव आया जहां कारोबारियों की निगाह घरेलू औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रही. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के बंद होने के बाद सरकार ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति घटकर जनवरी में 8.79 प्रतिशत रह गई जो दिसंबर में 9.87 प्रतिशत थी. आईआईपी में भी दिसंबर में 0.6 प्रतिशत गिरावट रही.अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया62.08 रुपये प्रति डालर पर उंचा खुला और तत्काल 62.17 रुपये प्रति डालर तक नीचे चला गया. बाद में यह सुधरकर 62.04 रुपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया और अंत में 12 पैसे अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 62.10 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.कल इसमें 21 पैसे की तेजी आई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.