13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बेरोजगार विकास मंच की बैठक

बोकारो: झारखंड बेरोजगार विकास मंच (एन) की बैठक मंगलवार को तेलीडीह-बांधगोड़ा साइड में हुई. अध्यक्षता गिरीशचंद्र गोप ने की व संचालन सहदेव धीवर ने किया. लोहा रोको आंदोलन को सफल बनाने की चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय कर रहा है. विस्थापित मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील के […]

बोकारो: झारखंड बेरोजगार विकास मंच (एन) की बैठक मंगलवार को तेलीडीह-बांधगोड़ा साइड में हुई. अध्यक्षता गिरीशचंद्र गोप ने की व संचालन सहदेव धीवर ने किया. लोहा रोको आंदोलन को सफल बनाने की चर्चा हुई.

वक्ताओं ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय कर रहा है. विस्थापित मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील के चक्का जाम आंदोलन का समर्थन किया. मौके पर दुबराज गोप, दीपक धीवर, रोहित गोप, दुलाल दास, दिवाकर गोप, अजय महतो, संतोष गोप, भगवान दास महतो, रंजीत रवानी आदि उपस्थित थे.

जमीन जोती जायेगी : दिनेश : लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा की बैठक सोमवार को प्रधान कार्यालय बालीडीह में हुई. अध्यक्षता मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा ने की व संचालन अविनाश सिंह ने किया. श्री झा ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता के निर्णय पर प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करता है तो मोरचा जमीन जोतो कार्यक्रम के तहत खाली जमीन को जोतेगा. खेती की जायेगी. मौके पर राजेश मुमरू, भोला नाथ महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बीएसएल प्रबंधन का पुतला दहन 16 को : विस्थापित ऐश पौंड मुकदमा समिति की बैठक पिपराटांड़ कर्बला मैदान में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता संतोष कुमार मोदी ने की. 16 फरवरी को प्रबंधन का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मोरचा अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों पर मुकदमा दायर कर उन्हें परेशान कर रहा है. प्रबंधन का यह रवैया जारी रहा तो मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर अब्दुल मन्नान, इमारत हुसैन, मजबुल अंसारी, शंकर मोदी, नसीम अख्तर, खुर्शीद अंसारी, असलम अंसारी, रहमत हुसैन आदि उपस्थित थे.

ऐश पौंड का कामकाज दूसरे दिन भी बंद : विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट ऐश पौंड समिति का ऐश पौंड की बंदी दूसरी दिन भी जारी रही. ऐश पौंड का कामकाज बंद रहा. समिति प्रबंधन विरोधी नारे लगाती रही. वक्ताओं ने प्रबंधन से विस्थापितों को नियोजन देने की मांग की. मौके पर अजरुन मोदी, सूरजकांत महतो, रूपेश दुबे, मनोज महतो, दिनेश महतो, काली सिंह, गुनी सिंह, राजन सिंह, मनोज रजवार, केदार मोदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें