बेतियाः पटना में सांख्यिकी कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आइसा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. सीएम नीतीश कुमार के पुतला फूंकने से भी एसडीएम रामांशकर ने रोका. लेकिन आक्रोशित छात्र रुके नहीं. अधिकारी के मना करने के बाद भी समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष ही पुतला फूंका. आक्रोशितों को नेतृत्व कर रहे अभिमन्यु राव ने कहा कि नीतीश सरकार दमन की राजनीति कर रही हैं.
इस सरकार में लोगों को अपनी मांग भी रखने की आजादी नहीं है. धरना व प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लाठीचार्ज कराया जाता है. इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा इसके खिलाफ आइसा आंदोलन को जारी रखेगा. पुतला दहन में पंकज चौबे, विजय कुमार, नीतीश कुमार, गुलशन कुमार, ब्रजभूषण कुमार, संजीव कुमार, अमन कुमार व संदीप कुमार आदि शामिल थे.