महिषी : मुख्यालय स्थित हरिजन मध्य विद्यालय परिसर में त्रिदिवसीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा वाचन संपन्न हुआ. स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में दर्जनों लोगों ने गायत्री परिवार की गुरु दीक्षा ग्रहण की.
अहर्निश गायत्री मंत्रोच्चर व स्वस्ति वाचन से वातावरण भक्तिमय बना रहा. शांतिकुंज हरिद्वार संत व श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्य सोमदेव पटैया ने आचार्य विरचित प्रज्ञा पुराणा के कथा वाचन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि गायत्री जप से चरित्र व व्यक्तित्व का निर्माण होता है.
यज्ञ व हवन से वातावरण की शुद्धि होती है व मानव कल्याण होता है. यज्ञ की सफलता में देव नारायण चौधरी, पवन चौधरी, अवधेश चौधरी, समोल चौधरी, अमित चौधरी, बंटी चौधरी, सोनू चौधरी सहित समस्त गायत्री परिवार के सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी.