10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से पोशाक राशि के ढाई लाख चोरी

बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड की खुटहा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाल दियारा से पोशाक राशि के 2 लाख 42 हजार 900 रुपये सोमवार की रात चोरी हो गये. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रमता कुमारी ने अपने विद्यालय के दो शिक्षकों पर राशि चुराने का आरोप लगाते हुए पिपरिया थाना में कांड संख्या 08/14 […]

बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड की खुटहा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाल दियारा से पोशाक राशि के 2 लाख 42 हजार 900 रुपये सोमवार की रात चोरी हो गये. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रमता कुमारी ने अपने विद्यालय के दो शिक्षकों पर राशि चुराने का आरोप लगाते हुए पिपरिया थाना में कांड संख्या 08/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.पिपरिया थाना प्रभारी राम सागर पासवान ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है.

प्राथमिकी के अनुसार, तीन फरवरी को पोशाक राशि वितरण करने के लिए प्रधानाध्यापिका ने ग्रामीण बैंक से 2 लाख 42 हजार 900 रुपये की निकासी की थी. रिजर्व गाड़ी से विद्यालय पहुंची. तीन फरवरी को राशि का वितरण नहीं किया गया. चार एवं पांच फरवरी को सरस्वती पूजनोत्सव के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बंद रहा. 6 फरवरी को विद्यालय प्रधान बीआरसी बड़हिया के बैठक में शामिल होने पहुंची.

वहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमित्र सिन्हा ने रमता कुमारी को जल्द पोशाक राशि बांटने का निर्देश दिया. 7 फरवरी को विभिन्न कारणों से शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने पैसा बांटने से मना कर दिया. इसके बाद प्रधान शिक्षिका ने 8 एवं 10 फरवरी का शैक्षणिक प्रभार सहायक शिक्षक कुमार भरत को लिखित रूप में दे दिया. विद्यालय प्रधान को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक में शामिल होने जाना था. प्राथमिकी में शिक्षक कुमार भरत और दिनेश प्रसाद सिंह पर ग्रामीणों के सहयोग से रुपया चोरी करने का आरोप लगाया गया है.

ग्रामीणों का विरोध

दूसरी ओर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी, विद्यालय समिति की सचिव जयमाला देवी, वार्ड पार्षद निर्मला देवी सहित 75 ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. इसमें 2.50 लाख रुपया प्रधानाध्यापिका रमता कुमारी द्वारा साजिश के तहत गबन करने तथा झूठा आरोप विद्यालय के दो शिक्षक कुमार भरत और दिनेश प्रसाद सिंह पर लगाये जाने की बात कही गयी है.

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि 10 फरवरी की सुबह 4 बजे प्रधानाध्यापिका को कई ग्रामीणों ने एक सहयोगी के साथ स्कूल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर लखीसराय की ओर जाते देखा है. उस दिन लाल दियारा में अखंड रामधुन हो रहा था. इसमें शामिल लोगों ने रमता कुमारी को जाते देखा है. ग्रामीणों का आरोप है कि रमता कुमारी ने जब से कार्य भार ग्रहण किया है, तब से गलत बिल बना कर सरकारी राशि हड़प रही है. इस संबंध में विद्यालय प्रधान रमता कुमारी ने आरोप को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि यह ग्रामीणों की साजिश है.

स्कूल के दरवाजे की चाबी कुमार भरत को दी गयी थी. तथा कमरे का ताला खुला हुआ था. जिस रूम में रुपया रखा हुआ था. उस कमरे का ताला व टेबुल के लॉकर का ताला टूटा हुआ था. गोदरेज अलमारी को लोहे के खंती से तोड़ने का प्रयास किया गया था.

मामले की होगी जांच

बीइओ सुमित्र सिन्हा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को उन्होंने कई बार पोशाक राशि बांटने का सख्त निर्देश दिया था. क्योंकि तीन फरवरी को ही रुपये की निकासी कर ली गयी थी. रुपया चोरी के मामले पर विभागीय जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें