सासाराम (ग्रामीण) : शराब दुकानों की नीलामी के लिए फॉर्म से प्राप्त होने वाले राजस्व में प्रशासन को चार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में आवेदन फॉर्म से सरकार को सात करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्ति हुई थी.
इस वर्ष नौ शराब दुकानों के लिए आवेदन नहीं पड़ा. इसके कारण नीलामी नहीं हो सकेगी. सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ आनंद ने बताया कि कुल शराब दुकानें 207 के विरुद्ध 198 दुकानों पर आवेदन प्राप्त किये जा सके है. शेष दुकानों की नीलामी नहीं हो सकेगा. इस वर्ष सरकार को फॉर्म से दो करोड़ 86 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है जो पिछले राजस्व से तीन करोड़ 14 लाख रुपये कम है.
इन दुकानों के लिए नहीं आये आवेदन : देसी शराब दुकान मोहन बिगहा-डेहरी, देसी शराब दुकान पहलेजा-डेहरी, कंपोजिट शराब दुकान-रसूलपुर, देसी शराब दुकान एकता चौक-डालमियानगर, देसी शराब दुकान, मथुरी पुल-डेहरी, विदेशी शराब दुकान-एकता चौक डालमियानगर, देसी शराब दुकान, मोहन बिगहा-डेहरी, देसी शराब दुकान स्टेशन रोड-डेहरी, देसी शराब दुकान, कोल डिपो-डेहरी के लिए आवेदन नहीं पड़े हैं.