13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में धौनी व रैना भी शामिल?

नयी दिल्लीः आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में अब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. एक आइपीएस अधिकारी की जांच रिपोर्ट में कुछ सटोरियों के हवाले से कहा गया है कि धौनी को फिक्सिंग मामले की पूरी जानकारी थी. धौनी आइपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के […]

नयी दिल्लीः आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में अब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. एक आइपीएस अधिकारी की जांच रिपोर्ट में कुछ सटोरियों के हवाले से कहा गया है कि धौनी को फिक्सिंग मामले की पूरी जानकारी थी.

धौनी आइपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. जी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि आइपीएस अधिकारी संपत कुमार की ओर से जस्टिस मुकुल मुद्गल को सौंपी गयी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट उसके पास है. संपत कुमार इस वक्त तमिलनाडु के त्रिची में एसपी (रेलवे)के पद पर कार्यरत हैं. पिछले साल सीबी-सीआइडी में एसपी पद पर तैनाती के वक्त संपत ने फरजी पासपोर्ट से जुड़े एक मामले की जांच की थी.

उत्तम जैन ने लिया था नाम

जांच के दौरान संपत कुमार ने कुछ सटोरियों से पूछताछ की थी. सटोरिये उत्तम जैन ने बताया था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी, सुरेश रैना और टीम के कम से कम छह अन्य खिलाड़ियों व राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बारे में जानता है, लेकिन विक्रम अग्रवाल नाम के एक शख्स ने उत्तम जैन से मुंह नहीं खोलने को कहा था. उत्तम जैन चेन्नई का है.

विक्रम से मयप्पन के रिश्ते

उत्तम जैन के मुताबिक विक्रम अग्रवाल और उसकी पत्नी वंदना अग्रवाल की मयप्पन और उसकी पत्नी रूपा से नजदीकियां थी. मयप्पन के जरिये ही विक्र म अग्रवाल की धौनी, रैना और अन्य खिलाड़ियों से जान पहचान हुई थी. विक्रम अग्रवाल या मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पार्टियां आयोजित करते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल 2013 को डिनर पार्टी के बाद एक बार फिर बातचीत हुई. मयप्पन ने विक्रम को सूचनी दी कि धौनी तय योजना के मुताबिक खेलने को तैयार हैं और उनकी टीम 140 का स्कोर बनयेगी. विक्रम अग्रवाल ने यह सूचना जयपुर में संजय नाम के एक व्यक्ति को फोन के जरिये दी. तब उत्तम पास ही में खड़ा था. तमिलनाडु पुलिस ने 10 जून 2013 को होटल मालिक विक्रम को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सीबी-सीआइडी की जांच रोक दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें