अभिनेत्री मेग रियान अपनी किशोरावस्ता में पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन कॉलेज की फीस देने के लिए उन्होंने अभिनय की राह चुनी.कॉन्टेक्ट म्यूजिकरिपोर्टके मुताबिक 52 वर्षीय अभिनेत्री ने व्हेन हैरी मेट सैली, सिटी ऑफ एंजेल्स, यू हेव गॉट मेल जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया है़.
रियान ने बताया जब वह अठा्ररह वर्ष की थी उनका सपना पत्रकार बनने का था. विज्ञापनों में उन्होंने अभिनय कॉलेज की फीस देने के लिए किया। करियर के शुरुआत के दिनों में रियान को धमकाया भी गया था.
रियान ने बताया अपने उन्नीस वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘‘रिच एण्ड फेमस’’ में कैंडिस बज्रेन की पुत्री की भुमिका निभाई थी. जब मैंने लॉस एंजेलिस की यात्र की वह मेरी पहली हवाई यात्र थी मुझे उन दिनों हर कोई धमकाता था.