11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! नाखून में मामूली चोट से बना ट्यूमर!

न्यूयॉर्क :कभी नाखून के नीचे ट्यूमर होने की बात सुनी है? जिस व्यक्ति के नाखून के नीचे यह ट्यूमर पाया गया, एक बार तो उसे भी इस पर विश्वास नहीं हुआ. पीड़ित व्यक्ति (40) को एक दुर्घटना के बाद अपने नाखून के नीचे गहरे रंग की एक रेखा दिखाई दी, जिसे उसने मामूली चोट समझा. […]

न्यूयॉर्क :कभी नाखून के नीचे ट्यूमर होने की बात सुनी है? जिस व्यक्ति के नाखून के नीचे यह ट्यूमर पाया गया, एक बार तो उसे भी इस पर विश्वास नहीं हुआ. पीड़ित व्यक्ति (40) को एक दुर्घटना के बाद अपने नाखून के नीचे गहरे रंग की एक रेखा दिखाई दी, जिसे उसने मामूली चोट समझा. लेकिन जब वह रेखा तीन वर्षों तक उसी तरह बनी रही तो व्यक्ति ने पेंसिलवेनिया अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्ककिया.

अमेरिकी चिकित्सा संगठन की शोध पत्रिका जेएएमए डर्मटॉलॉजी के ताजा अंक में प्रकाशित रपट के अनुसार, जब व्यक्ति के नाखून की बायोप्सी जांच की गयी तो पता चला कि वह कैंसररहित ट्यूमर ओनिको साइिटक मैट्रिकोमा था. न्यू यॉर्कसिटी के लेनॉक्स हिल अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डोरिस डे ने कहा कि इस मामले में ट्यूमर ने नाखून के नीचे के ऊतकों को प्रभावित किया. डे ने बताया कि नाखून में होने वाले ट्यूमर हमेशा रंगीन नहीं होते, जैसा कि इस मामले में था. डे हालांकि इस व्यक्ति के मामले से जुड़े नहीं हैं.

डे ने आगे बताया कि नाखून के नीचे ट्यूमर का होना बहुत ही सामान्य बात है, हालांकि लोगों को यह पता नहीं है. कई बार नाखून के नीचे के होनेवाले ट्यूमर को फंगल संक्र मण समझ लिया जाता है. शोध पत्रिका में प्रकाशित रपट के अनुसार, व्यक्ति के नाखून के नीचे के ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया और इसके बाद लगभग एक वर्ष बाद भी वहां दोबारा ट्यूमर नहीं पनपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें