10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह सात बजे से ही सड़क पर उतर आये थे लोग हत्या के विरोध में सड़क जाम

चान्हो़: बलसोकरा पंचायत के मुखिया भोला उरांव की हत्या के विरोध में सोमवार को चान्हो प्रखंड में ग्रामीणों ने कई जगह पर घंटों सड़क जाम रखा़ हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व भोला उरांव के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर चान्हो व मांडर के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता […]

चान्हो़: बलसोकरा पंचायत के मुखिया भोला उरांव की हत्या के विरोध में सोमवार को चान्हो प्रखंड में ग्रामीणों ने कई जगह पर घंटों सड़क जाम रखा़ हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व भोला उरांव के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर चान्हो व मांडर के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण सुबह सात बजे से ही सड़क पर उतर आये थ़े.

उन्होंने शव के साथ चान्हो थाना चौक जाम रखा. इसके अलावा बलसोकरा चौक, बीजूपाड़ा चौक, चोरेया मोड़, चामा चौक व हुटार मोड़ जाम कर नारेबाजी की. जामकर्ता मृतक की पत्नी को 20 लाख रुपया मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, सरकारी खर्च पर उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करने, पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने, चामा में पुलिस पिकेट खोलने व चान्हो थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.

इसके अलावा वे जाम स्थल पर मुख्यमंत्री व उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जामकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में रांची के प्रभारी एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता व ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा चान्हो थाना के समीप जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया़ उनसे वार्ता कर मृतक की पत्नी को तत्काल अनुबंध में मनरेगा में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया और सरकारी नौकरी के लिए अनुशंसा करने एवं अन्य मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने की व्यवस्था करायी. इसके बाद शाम करीब चार बजे जाम हटा लिया गया.

खोजी कुत्ता मंगाया गया
भोला उरांव की हत्या के मामले मे 24 घंटे बाद भी चान्हो पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है. हत्यारों के सुराग के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता भी मंगाया था, जो घटनास्थल में गिरे खून व चप्पल के आधार पर काफी देर तक इधर उधर घूमता रहा, लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला़

कई लोग पहुंचे
हत्या की जानकारी मिलने पर सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, पूर्व विधायक देवकुमार धान, झाविमो के वीरेंद्र भगत, आजसू के विमल कच्छप, भाजपा की गंगोत्री कुजूर, मांडर प्रमुख बुधुवा उरांव भी चान्हो पहुंचे थ़े चान्हो के जिप सदस्य आदिल अजीम, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रमुख अनिता देवी, पूर्व प्रमुख जुल्फान अंसारी, दिलीप सिंह, शिव उरांव, भंगा उरांव, मंगरू उरांव, मो गेयास तथा मांडर व चान्हो प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भोला उरांव की हत्या को लेकर शोक व्यक्त किया है.

बंद रहीं दुकानेंबलसोकरा पंचायत के मुखिया भोला उरांव की हत्या के विरोध में सोमवार को बलसोकरा, चान्हो व बीजूपाड़ा चौक में लोगों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी़ बंद से सोंस का साप्ताहिक हाट भी काफी प्रभावित रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें