स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण
चरही (हजारीबाग) : आंगो पंचायत की नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ पंचायत के ही सरिया गांव निवासी धनेश्वर साव उर्फ मंगरा (पिता बबुला साव) ने दुष्कर्म किया. इसका खुलासा तब हुआ, जब छात्रा के परिजन स्कूल से छात्रा के नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की. आरोपी धनेश्वर साव ने गांव के ही जीतेंद्र टुडू को बताया कि छात्रा वीरान जंगल में बेहोश पड़ी हुई है. खबर सुनते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. छात्रा को गंभीर हालत में घर लाया.
चुरचू थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने बताया कि भुक्तभोगी के लिखित बयान के अनुसार थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मुंह पर कपड़ा बांध दिया था : भुक्तभोगी छात्रा ने अपने बयान में कहा कि छह फरवरी की सुबह 9.30 बजे वह साइकिल से स्कूल जा रही थी. रास्ते में धनेश्वर साव उसे जबरन धमन सरिया के जंगल की ओर ले गया. विरोध करने पर हाथापाई की और मुंह पर कपड़ा बांध दिया. जंगल में आरोपी तीन दिनों तक उसका यौन शोषण करता रहा. छात्रा के परिजनों ने इसकी लिखित सूचना चुरचू थाना को दी है.