आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह पुलिया के पास आज सायं एक बस के अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट जाने से उसमें सवार लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार कि अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर से ठेमका जा रही एक निजी बस फूलपुर मार्ग पर लोनियाडीह पुल के पास अनियंत्रित होकर बीस फुट गहरी खाई में पलट गयी जिससे बस में सवार 35 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.