13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेक्ट्रम नीलामी: 49 दौर के बाद बोलियां 58,332 करोड़ रूपये पर

नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के आज सातवें दिन 49 दौर की नीलामी समाप्त होने तक कंपनियों ने 58,332.82 करोड़ रूपये मूल्य की बोलियां लगाई हैं. यह 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम की बिक्री से सरकार को मिली राशि का 86 प्रतिशत है, हालांकि मौजूदा दौर में 900 मेगाहट्र्ज तथा 1800 मेगाहट्र्ज में काफी अधिक […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के आज सातवें दिन 49 दौर की नीलामी समाप्त होने तक कंपनियों ने 58,332.82 करोड़ रूपये मूल्य की बोलियां लगाई हैं. यह 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम की बिक्री से सरकार को मिली राशि का 86 प्रतिशत है, हालांकि मौजूदा दौर में 900 मेगाहट्र्ज तथा 1800 मेगाहट्र्ज में काफी अधिक स्पेक्ट्रम की पेशकश है.

दूरसंचार सचिव एम एफ फारुकी ने कहा, ‘‘आज कुल 49 दौर संपन्न हो गए. अभी तक 58,332.82 करोड़ रूपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं जो नीलामी के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम के कुल मूल्य से 21.7 प्रतिशत अधिक हैं. नीलामी कल फिर शुरु होगी.’’

फारुकी ने बताया कि 1800 मेगाहट्र्ज में 34,743.2 करोड़ रूपये की बोलियां मिली हैं जो कि नीलामी के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम के कुल मूल्य का 98.8 प्रतिशत है. वहीं 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 23,589.62 करोड़ रूपये की बोलियां मिली हैं जो नीलामी के पेश स्पेक्ट्रम के कुल मूल्य से 85 प्रतिशत अधिक है.

यदि कंपनियां जीते गए स्पेक्ट्रम का भुगतान किस्तों में करने का फैसला करती हैं तो भी सरकार को चालू वित्त वर्ष में कम से कम 17,362.66 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी. स्पेक्ट्रम जीतने वाली कंपनियां कुछ पैस अग्रिम में देकर शेष का भुगतान 10 साल की किस्तों में कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें