Advertisement
सड़क हादसे में मुखिया समेत दो की मौत
कलेर (अरवल). महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव के समीप सोमवार की देर शाम एनएच 98 पर हुई सड़क दुर्घटना में बम्भई पंचायत के मुखिया समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक में बम्भई गांव निवासी मुखिया नन्हे शर्मा तथा एक अन्य शामिल हैं. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.घटना के संबंध में बताया […]
कलेर (अरवल). महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव के समीप सोमवार की देर शाम एनएच 98 पर हुई सड़क दुर्घटना में बम्भई पंचायत के मुखिया समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक में बम्भई गांव निवासी मुखिया नन्हे शर्मा तथा एक अन्य शामिल हैं. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.घटना के संबंध में बताया गया कि मुखिया जी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर अरवल से अपने गांव जा रहे थे.रास्ते में मडैला गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटना की सूचना मिलते ही महेंदिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर ले गया.अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों घायलों की मौत हो गयी.अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement