पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि किशोरावस्था में अकेलेपन की वजह से उन्होंने अपना ध्यान संगीत पर देना शुरु किया था.डेली स्टार के अनुसार 23 वर्षीय गायिका का मानना है कि गाने लिखने से उन्हें जिंदगी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गाने लिखना इसलिए शुरु किया क्योंकि मुङो पार्टियों में नहीं बुलाया जाता था. इसके अलावा वह शख्स भी मुझ पर ध्यान नहीं देता था जिसे मैं पसंद करती थी.’’उन्होंने कहा, ‘‘गाने लिखने से मुङो काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने अपने जीवन में जो सबसे कड़ा पाठ सीखा वह यह था कि यदि कोई आप पर ध्यान नहीं देता तो आप उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ नहीं कर सकते.’’
विषय मजबूत है तो एक पेशेवर अभिनेता के तौर पर वह कहीं भी काम करने के लिए तैयार हैं.