चंद्रशेखर
दरवाजों पर बोर्ड लगाकर हो गयी खानापूर्ति, बेड छोड़ कोई विशेष सुविध नहीं
जमशेदपुर : शिशु मृत्यु दर पर रोक लगाने के लिए एमजीएम अस्पताल में खोला गया नवजात सघन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) व पेडियेट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) केवल दिखावे का केंद्र बनकर रह गया है. शिशु वार्ड के एक कमरे के दोनों दरवाजों पर एनआइसीयू व पीआइसीयू का बोर्ड लगाकर इसकी खानापूर्ति की गयी है.
कमरे में कुल आठ बेड हैं, जिसमें चार एनआइसीयू व चार पीआइसीयू के नाम से बांटे गये हैं. वार्ड में बेड के अलावा कोई भी विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो एनआइसीयू और पीआइसीयू के लिए जरूरी हो. अस्पताल में दो माह पूर्व ही दिल्ली से आयी एमसीआइ की टीम ने दोनों यूनिट खोलने के निर्देश दिये थे.