11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल झंडा मुकाबला करता है, समर्पण नहीं

लोकसभा चुनाव से पहले वाम मोरचा ने दिखायी ताकत, बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कोलकाता : वाम मोरचा की ब्रिगेड रैली में रविवार को माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं […]

लोकसभा चुनाव से पहले वाम मोरचा ने दिखायी ताकत, बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा

कोलकाता : वाम मोरचा की ब्रिगेड रैली में रविवार को माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. राज्य में वाम मोरचा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के हमले का जिक्र करते हुए बुद्धदेव ने कहा कि लाल झंडा मुकाबला करता है, कभी समर्पण नहीं करता है.

मोदी पर निशाना

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड में भाजपा की सभा में लोगों के दोनों हाथों में लड्ड रहने की बात की थी. लेकिन वह लड्ड खाइयेगा नहीं. यदि खाया तो पछताना होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उनका कहना था कि गुजरात में पंचायत है क्या, नहीं है. वहां गरीबों में जमीन वितरित की गयी है क्या, नहीं. हम इस तरह का विकास नहीं चाहते. मोदी यदि सत्ता में आये तो विनाश होगा.

वाम मोरचा का मकसद

बुद्धदेव ने कहा-हम विकल्प की सरकार चाहते हैं. प्रधानमंत्री कौन होगा इसकी चिंता नहीं है. केवल यह देखेंगे कि नीति सही है या नहीं. लोगों को राशन मिल रहा है या नहीं. पेट्रोल की कीमतें बाजार पर न छोड़कर सरकार तय कर रही है या नहीं, बैंकों या एलआइसी को बेचा तो नहीं जा रहा. हमें यही नीति चाहिए. दिल्ली में वैकल्पिक सरकार का प्रयास जारी रखना होगा. हर जिले, हर मोहल्ले में अपनी बात पहुंचानी होगी. राज्य सरकार पर निठल्ले होने का आरोप लगाते हुए उनका कहना था कि कोई रास्ता सरकार ने तैयार नहीं किया. कोई अस्पताल नहीं बना.

सरकार के विज्ञापनों पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-राज्य सरकार केवल बड़े-बड़े विज्ञापन देने का काम कर रही है. वाम मोरचा भी सरकार में था. लेकिन सरकारी पैसों से कभी भी अपनी तसवीर नहीं छपाई गयी. शेष 9 पर

लाल झंडा मुकाबला करता….

ये किसका पैसा है जिसका इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए हो रहा है. कारखाना-अस्पताल- पुल कुछ नहीं हुआ. जो भी हुआ वह वाम मोरचा के समय में तैयार हुए थे. केवल उसपर नीला रंग लगा दिया गया. सरकार को अपने खर्च का हिसाब देना होगा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पंचायत व नगरपालिका चुनाव की तरह यदि तृणमूल कांग्रेस चुनाव कराने की कोशिश करती है तो आतंक की मुट्ठी को रोक देना होगा.

‘बांग्लादेश के उग्रवादियों को मदद दे रही हैं ममता’

कोलकाता. वाम मोरचा चेयरमैन बिमान बसु ने ब्रिगेड की सभा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्लादेश के जमात-ए-इसलामी जैसे चरमपंथी (उग्रवादी) संगठन को मदद पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल साङोदारी संधि का विरोध करके उस देश में भारत विरोधी सांप्रदायिक ताकतों की मदद की.’ बसु ने कहा कि इसका प्रतिघात बंगाल और भारत में महसूस किया जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘तीस्ता जल साङोदारी संधि और एनक्लेव का मुद्दा प्रधानमंत्री की यात्र के दौरान सुलझ सकता था. ममता बनर्जी के विरोध के कारण, दोनों मुद्दे अटक गये. किसके निर्देश पर उन्होंने इन संधियों का विरोध किया गया जिससे भारत के प्रति मैत्रीपूर्ण शेख हसीना सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए सांप्रदायिक बलों को मदद मिली.’

बंगाल दुष्कर्म में नंबर वन: बिमान

कोलकाता. माकपा के राज्य सचिव तथा वाममोरचा चेयरमैन बिमान बसु ने ब्रिगेड की सभा से राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल आज देश भर में दुष्कर्म में नंबर वन बन गया है. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. वह उत्सव व मेले में व्यस्त हैं. आम जनता की पेट की भूख को मिटाने के लिए काम नहीं कर रही हैं. वह कहती हैं कि ‘शरारती बच्चे’ गलती करते हैं. आज वही बच्चे दुष्कर्म कर रहे हैं.

दुष्कर्म में पश्चिम बंगाल देश में नंबर वन हो गया है. राज्य को भयंकर स्थिति की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है. मुख्यमंत्री राज्य को पीछे की ओर ले जा रही हैं. उन्होंने जो वादे किये थे वह पूरे नहीं हुए. मालदा, सागर,बीरभूम, आसनसोल, कूचबिहार, बालुरघाट में एयरपोर्ट बनाने की बात कही गयी थी. लेकिन वैसा तो कुछ भी नहीं हुआ. राज्य सभा में जिस तरह वोट पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये गये वैसा कभी भी नहीं हुआ. गरीबों की एकता के लिए कार्यक्रम बनानी जरूरी है.

तीसरा मोरचा ही विकल्प: करात

कोलकाता. माकपा महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को ब्रिगेड की सभा में कहा कि केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी तभी देश में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत की जा सकती है. यदि नरेंद्र मोदी सत्ता में आते हैं तो देश को धर्म के आधार पर बांटा जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए और भाजपा की अगुआई वाले एनडीए के खिलाफ एक ही विकल्प हो सकता है.

और वह है तीसरा मोरचा. कांग्रेस और भाजपा विहीन तीसरा मोरचा ही देश के लोगों की आशाओं को पूरा कर सकता है. गैर भाजपा और गैर कांग्रेस पार्टियों को एकजुट करके इस चुनाव में तीसरा विकल्प देश के लोगों के सामने पेश करना चाहिए. प्रकाश करात ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ब्रिगेड में ही आयोजित सभा में नरेंद्र मोदी ने तीसरे विकल्प के खिलाफ बोला था और उसे थर्ड ग्रेड कहा था. लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि ग्रेडिंग में थर्ड ग्रेड ही सबसे अच्छा होता है.

उन्होंने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव की लड़ाई में मोदी व भाजपा की स्थिति पश्चिम बंगाल में कहां होगी. ओड़िशा, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल व कर्नाटक में उनकी स्थिति क्या होगी. ऐसे तमाम प्रदेश हैं जहां धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं. सभी को मिल कर भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. इसी महीने संसद सत्र के बाद गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई दलों की बैठक होगी. तीसरे विकल्प को जनता के सामने पेश किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए श्री करात का कहना था कि नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को भाजपा के साथ गंठबंधन कर केंद्र में राज करने के लिए आमंत्रित किया है. ममता, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 1999 से 2001 तक रेल मंत्री रहीं. 2001 में उन्होंने इस्तीफा दिया. इसके बाद गुजरात नरसंहार हुआ. इस घटना के बाद भी जनवरी 2004 में ममता बनर्जी फिर से भाजपा की सरकार में मंत्री बनीं.

2009 में कांग्रेस के साथ गयीं. फिर उसे भी छोड़ दिया. अब भाजपा के साथ फिर से जाने की बारी है. देश में यदि भाजपा आती है तो सांप्रदायिक खतरा देखने को मिलेगा. तृणमूल कांग्रेस के राज में बंगाल महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में देश में नंबर वन हो गया है. लिहाजा देश भर में तीसरा विकल्प ही एकमात्र रास्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें