14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रंगदारी नहीं देने पर मारपीट

तरवारा (सीवान). जामो बाजार थाना क्षेत्र के जोगापुर कोठी गांव निवासी सह मछली व्यवसायी से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना के बाद मछली व्यवसायी व उसके परिजनों में भय व्याप्त है. इधर एसडीपीओ महाराजगंज के निर्देश पर जामो बाजार थाने में कांड […]

तरवारा (सीवान). जामो बाजार थाना क्षेत्र के जोगापुर कोठी गांव निवासी सह मछली व्यवसायी से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना के बाद मछली व्यवसायी व उसके परिजनों में भय व्याप्त है. इधर एसडीपीओ महाराजगंज के निर्देश पर जामो बाजार थाने में कांड संख्या 14/14 धारा 323, 341, 504, 384 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाने में प्राथमिकी मछली व्यवसायी नौशाद अहमद पिता स्व. मो. मुस्तफा ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नौशाद अहमद अपने गांव स्थित बाजार पर आये थे, इसी बीच गांव के स्व. शमशुद्दीन मियां के पुत्र अमीर हमजा ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और पैसे मांगने लगे. मैंने पैसे मांगने का कारण पूछा, तो डांटते हुए एक लाख रुपये देने की बात कही. इनकार करने पर उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया. इधर बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे भाई इरशाद अहमद के साथ भी मारपीट की गयी. नौशाद अहमद ने गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चंवर में मछली का जीरा छोड़ा था, उसी को लेकर दर्ज प्राथमिकी में विवाद होना बताया गया है. इस बाबत जामो बाजार थानाध्यक्ष मो अकबर ने कहा कि नौशाद अहमद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना का अनुसंधान जारी है.

वहीं एसडीपीओ एमके बसंत्री ने कहा कि कांड के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. प्रथम दृष्टया घटना सत्य प्रतीत हो रही है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें