बोकारो: बीपीएससीएल की ओर से भतुआ में बनने वाले 500 मेगावाट के नये पावर प्लांट के बनने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. शनिवार को एसडीएम-चास डॉ संजय सिंह के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
वार्ता में एसडीएम, बीडीओ, बीपीएससीएल के पांच अधिकारी व भतुआ के ग्रामीण शामिल थे. कंपनी के अधिकारियों ने अपनी बात रखी. ग्रामीणों ने अपनी डिमांड रखी. इस पर प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों के हित का ख्याल रखते हुए सहमति बनाने का प्रयास किया गया.
बीपीएससीएल प्रतिनिधि ने कहा : कंपनी नया पावर प्लांट लगाने के लिए कटिबद्ध है. ग्रामीणों ने अपनी डिमांड रखी. इनमें से कुछ पर सहमति बनी, जबकि कुछ पर कंपनी से असहमति जतायी. निर्णय लिया गया कि गांव के विकास के लिए तैयार रिपोर्ट के आधार पर कंपनी काम करेगी. इसके लिए एक कमेटी बनेगी. कमेटी गांव में कम्युनिटी हॉल, चापाकल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य डिमांड पर रिपोर्ट बनायेगी. रिपोर्ट मिलने के बाद गांव के विकास का काम होगा.