करौंदी टेंपो यूनियन की बैठक
गुमला : टेंपो यूनियन करौंदी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष सागर नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टेंपो यूनियन की एकजुटता व समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ व वाहन के पार्ट्स की मूल्य वृद्धि होने के बाद वर्ष 2012 से आज तक पुराने भाड़ा लेने से हो रही कठिनाइयों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से करौंदी की ओर चलने वाली टेंपो की भाड़ा में 2 से 5 की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया.
जिसमें गुमला से मांझाटोली का भाड़ा 25, करम ढ़लान 25,पतराटोली 20 ,भलमंडा 20 ,बकसपुर 17, डोभडोभी मोड़ 15, खटखोर 15, सिलम 12 , तिर्रा पंप 10, तिर्रा 8, करौंदी व रामनगर का भाड़ा 5 निर्धारित किया गया. निर्धारित भाड़ा रविवार से लागू करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद सोनी, संजय बड़ाइक, मुन्ना बड़ाइक, विजय जायसवाल, किशुन नायक, पवन नायक, कृष्णा नायक, मनोज साहू, सोनू गुप्ता, मंजू कुमार, संजू कुमार, मन्नु गुप्ता, मुन्नी बड़ाइक सहित दर्जनों टेंपो चालक उपस्थित थे.