बरहेट : थाना क्षेत्र के दुधियानी गांव के एक मां ने थाना क्षेत्र के गिलहा गांव निवासी फिलीप टुडू पर अपने नाबालिग बेटी के साथ रात में घर में घुस कर दुष्कर्म करने का मामला बरहेट थाना में दर्ज कराया है. इस मामले में बरहेट थाना पुलिस ने कांड संख्या 19/14 दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़िता की मां ने थाना पुलिस को बताया कि गुरुवार को रात में उसकी तीन नाबालिग बच्ची एक साथ घर में सो रही थी. इस बीच सोहराय के मौके पर गिलहा गांव निवासी फिलीप टुडू घर में घुस कर उसके एक नाबालिग बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया तथा उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया.