जमुई : नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा. नक्सलियों के गलत मंसूबे को किसी हालत में सफल नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा ने कही. श्री राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस को खैरा थाना क्षेत्र के हरणी जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इस पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट बी के चौरसिया के नेतृत्व में जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया.
पुलिस के आहराडीह गांव के समीप पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का लाभ उठा कर भाग निकले. इस दौरान पुलिस के भय से पुआल में छिपे एक नक्सली माधो बेसरा को राइफल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया.