बैतूल (मप्र): हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस आज बैतूल के पास मगरडोह स्टेशन के पास एक पहिया टूटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे के इंजीनियरों ने उसका पहिया दुरुस्त किया और गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
सुबह साढ़े आठ बजे 22692 राजधानी एक्सप्रेस जब शाहपुर के पास स्थित मगरडोह स्टेशन से गुजर रही थी तभी ट्रेन की एक बोगी का पहिया टूट गया. उससे गाड़ी जोरदार झटके के साथ रुक गई और यात्रियों में हड़कंप मच गया. काफी देर तक यात्रियों में दहशत व्याप्त रही.मध्यरेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पी डी पाटिल ने बताया कि ट्रेन के एक व्हील टूट जाने से सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल ही मरम्मत करवाई गई और ट्रेन को रवाना किया गया. इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.उन्होंने बताया कि घटना प्रकाश में आते ही डाउन ट्रैक के यातायात को रोक दिया गया. इससे दिल्ली से चेन्नई जाने वाली जीटी एक्सप्रेस और पटना से सिकंदराबाद जाने वाली पटना एक्सप्रेस को इटारसी के पास ही रोक दिया गया. दोनों यात्री गाड़ियों के अलावा अप ट्रैक से यातायात सामान्य रुप से चलता रहा.
करीब दो घंटे बाद नागपुर रेल मंडल के डीआरएम ए के सिंह के साथ तकनीकी स्टाफ घटनास्थल पहुंचा और उन्होंने बोगी के पहिया की मरम्मत शुरु की. डेढ़ घंटे में बोगी का पहिया ठीक हो सका. इस बीच बोगी के अलावा ट्रेन को दो हिस्सों में बांटकर एक हिस्से को डोडरमोहाड़ और दूसरे हिस्से को बरबटपुर स्टेशन पर पहुंचाकर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.