10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार की हत्या के बाद हंगामा, पुलिस पर पथराव

बेगूसराय (नगर). नगर थाने के बीपी स्कूल के पास हथियारबंद अपराधियों ने पान दुकानदार मोहन कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वह मटिहानी थाने के रामदीरी लवहरचक का निवासी था. इससे आक्रोशित आगजनी कर सड़क जाम कर दी और पुलिस पर जम कर पथराव किया, जिसमें एसडीपीओ घायल हो गये. कई वाहनों […]

बेगूसराय (नगर).

नगर थाने के बीपी स्कूल के पास हथियारबंद अपराधियों ने पान दुकानदार मोहन कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वह मटिहानी थाने के रामदीरी लवहरचक का निवासी था. इससे आक्रोशित आगजनी कर सड़क जाम कर दी और पुलिस पर जम कर पथराव किया, जिसमें एसडीपीओ घायल हो गये. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मोहन बीपी स्कूल के पास अपनी दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी. आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधियों को देख कर मोहन बगल की दुकान में भागने लगा, लेकिन वह नहीं बच सका. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में बेगूसराय- मटिहानी पथ को बीपी स्कूल के पास और काली स्थान चौक के पास सड़क जाम कर दी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर लोग और आक्रोशित हो गये. गुस्सायी भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. इससे सदर एसडीपीओ राजकिशोर के सिर पर चोट लग गयी. इन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर टायर जला कर प्रदर्शन करने के साथ दर्जनों बाइकों व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ लोगों ने बीपी स्कूल से लेकर काली स्थान चौक, मेन रोड, कचहरी रोड की कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की. स्थित बिगड़ते देख डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें