मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के नये वीसी डॉ प्रभाकर पलांडे ने शुक्रवार को अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक की. कार्यभार संभालने के बाद प्राचार्यो के साथ यह उनकी पहली बैठक थी.
इसमें वीसी ने सभी प्राचार्य से परिचय लेने के बाद उन्हें ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का पाठ पढ़ाया. इसके बाद एक-एक प्राचार्य से कॉलेजों की समस्याएं को जाना. बैठक करीब दो घंटे तक चली.
सबसे ज्यादा समस्याएं शिक्षकों की कमी के कारण बाधित हो रही पढ़ाई को लेकर थी. कई कॉलेज के प्राचार्य क्लास रूम व भवन नहीं होने का भी दुखड़ा सुनाया. इसके बाद वीसी ने विवि के साथ सभी कॉलेजों को इंटरनेट से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा, वे विवि व कॉलेजों में कॉरपोरेट जगत की तरह कार्य पद्धति बनाना चाहते हैं. वह शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेजों के क्लास रूम को इंटरनेट से जोड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पढ़ाई कराना चाहते हैं. यह तभी संभव होगा, जब विवि अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक व सभी कर्मियों का साथ मिलेगा.